बैतूल।कोरोना काल में इस वक्त पूरा देश तंगी के हाल में है. संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, साथ ही प्रशासन द्वारा भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचते हुए अपने घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. कोरोना नियमों के उल्लंघन का एक मामला बैतूल के आमला से सामने आया है. यहां एक कोरोना संक्रमित परिवार जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है, वह कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है.
- परिवार के खिलाफ मामला दर्ज
कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां लोग कोरोना वालंटियर बनकर दूसरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं, कोरोना संक्रमित इस परिवार को संक्रमण फैलने का कोई भय नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक, होम क्वारंटाइन किए गया यह परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने घर से बाहर निकला था. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत परिवार की तलाश शुरु कर दी. परिवार की खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि संक्रमित परिवार शहर से 30 किलोमीटर दूर बोरदेही में शादी में शामिल है. जिसके बाद पुलिस ने परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.