भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना पुलिस ने क्षेत्र में एटीएम में सेंधमारी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चोर ने बाकि चोरी की वारदात को भी कबूल किया है. बता दें कि राजधानी भोपाल की बैरसिया पुलिस ने बीती रात 1 बजे चोर को गिरफ्तार किया है, जो बालाजी दुकान की शटर से ताला तोड़कर दुकान से ग्रेनाइट काटने वाली मशीन चोरी कर ले गया था, जिस पर पुलिस ने चोर खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर लिया था.
बैरसिया पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, एटीएम में सेंधमारी की कर रहा था कोशिश - Berasia Police of Bhopal
पुलिस ने में चोरी की वारदात को अंजान देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोर से पूछताछ करने पर उसने चार चोरी की वारदात को कबूल किया है.
वहीं बीती रात चोर भोपाल रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम से सीसीटीवी कैमरे तोड़कर कुल्हाड़ी तथा ग्रेनाइट मशीन से केनरा बैंक के एटीएम को काटने का प्रयास कर रहा था पर पुलिस को देख चोर वहां से भाग गया था. जिसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई थी. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गौरतलब है कि चोर चोरी के सामान से ही एटीएम काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देना चाह रहा था .
मशीन लेकर वो कुल्हाड़ी के साथ केनरा बैंक के एटीएम पहुंचा और सीसीटीवी कैमरा तोड़कर ग्राइंडर मशीन से एटीएम काटने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान पुलिस गश्त पर थी. जब उसने एफआरबी की आवाज सुनी तो वो वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने देखा तो एटीएम का कुछ भाग कटा हुआ था. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उसका हुलिया वायरल किया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पहचान कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने चार जगह चोरी करने की वारदात को कबूला है. वहीं पुलिस ने उसके पास से नगद सहित ग्राइंडर मशीन जब्त की है.