भोपाल। बैरसिया पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 300 क्वॉर्टर शराब जब्त की है. जिसकी कीमत लगभग 25 हजार बताई जा रही है. साथ ही आरोपियों से पुलिस ने बाइक भी जब्त की है.
भोपाल: बैरसिया पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपी किए गिरफ्तार - Two bike riders arrested berasia
राजधानी की बैरसिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 300 क्वॉर्टर शराब भी बरामद की है.
बैरसिया पुलिस की कार्रवाई
बैरसिया थाना के एसआई साहब सिंह इवने ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 लोग भोरासा रोड की तरफ बाइक से जा रहे हैं, जिनके पास बड़ी मात्रा में शराब है. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा. दोनों आरोपियों के नाम गिरीश कलावत और पतिराम अहिरवार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.