भोपाल। बैरसिया विधानसभा के किसानों की सोयाबीन फसल की समस्या को लेकर विधायक विष्णु खत्री ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की. विधायक ने कृषि मंत्री को किसानों की समस्या से अवगत कराया और फसल का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.
दरअसल, बैरसिया विधानसभा के कई किसान सोयाबीन की फसल अफलन हो जाने के कारण परेशान हैं. जिसको लेकर किसान विधायक से फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद विधायक ने खुद जाकर किसानों की फसल देखी और कृषि मंत्री से मिलकर उन्हें किसानों की समस्या से अवगत कराया.
विधायक विष्णु खत्री ने बताया कि उनके पास लगातार बैरसिया के किसान अपनी सोयाबीन की फसल की समस्या लेकर आ रहे थे. जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया. जिसमें इस साल पर्याप्त बारिश न होने के कारण सोयाबीन फसल में फली नहीं लगी है. जिससे सोयाबीन फसल पूरी तरह से अफलन की स्थिति में है. उन्होंने कृषि मंत्री से अनुरोध है किया कि विधानसभा क्षेत्र के किसानों की सोयाबीन की फसल का सर्वे कराया जाए. जिससे कृषकों को सोयाबीन फसल में हुई क्षति का मुआवजा मिल सके.
विधायक विष्णु खत्री ने बताया कि उनकी मांग के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार को खुद बैरसिया विधानसभा के बगोनिया और तारासेवनिया ग्राम के किसानों की सोयाबीन की फसल जाकर देखेंगे. इस दौरान कृषि मंत्री के साथ कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.