मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश के बाद उफान पर ईंटखेड़ी की हलाली नदी, भोपाल से टूटा बैरसिया का संपर्क

एमपी में बारिश का दौर जारी है. नदी नाले उफान पर हैं. भोपाल को बैरसिया, सिरोंज, शमशाबाद और नजीराबाद से जोड़ने वाले ईटखेड़ी की हलाली नदी पर बना पुल पानी से डूब गया है. जमीन से लगभग 20 फीट की ऊंचाई पर स्थित पुल डूब जाने के बाद पुलिस ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर रोड को बंद कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

bhopal
भोपाल से टूटा बैरसिया का संपर्क

By

Published : Aug 29, 2020, 3:52 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल और आसपास हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. लगातार बारिश के बाद डैमों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. जिससे चलते निचली बस्तियों में पानी भर रहा है. भोपाल को बैरसिया, सिरोंज, श्मशाबाद और नजीराबाद से जोड़ने वाले ईंटखेड़ी की हलाली नदी पर बना पुल पानी से डूब गया है.

भोपाल से टूटा बैरसिया का संपर्क

जमीन से 20 फीट ऊंचाई पर बने पुल पर पानी बह रहा है, जिसके चलते पुलिस ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर रोड को बंद कर दिया है. पुलिस किसी को भी नहीं जाने दे रही, जिसकी वजह से रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई हैं.

रोजाना 10000 से ज्यादा लोग सिरोंज, श्मशाबाद, नजीराबाद और बैरसिया से भोपाल और भोपाल से इन सभी जगहों का सफर करते हैं, उनमें कुछ अप-डाउन करने वाले भी होते हैं, जो इस पुल से होकर गुजरते हैं.

पुलिस बैरसिया से भोपाल जाने वाले और भोपाल से बैरसिया आने वाले सभी लोगों से निवेदन कर रही है कि अभी बैरसिया से भोपाल या भोपाल से बैरसिया ना आएं, क्योंकि ईंटखेड़ी नदी पुल के ऊपर से बह रही हैं और रास्ते को बंद कर दिया है. इसलिए असुविधा से बचने के लिए कृपया नदी से पानी उतरने का इंतजार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details