मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैरसिया गौशाला कांडः कांग्रेस ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल, आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की मांग - एमपी लेटेस्ट न्यूज

भोपाल से लगे बैरसिया में बड़ी संख्या में हुई गायों की मौत पर बवाल जारी है. शनिवार को कांग्रेस ने मिंटो हॉल में गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरना दिया और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में धरना दे रहे कांग्रेसियों ने रासुका के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. (Berasia Gaushala case)

Congress picketing in Bhopal
भोपाल में कांग्रेस का धरना

By

Published : Feb 5, 2022, 4:18 PM IST

भोपाल। राजधानी से लगे बैरसिया में गौशाला में हुई गायों की मौत को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शनिवार को मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग की. बता दें कि बैरसिया तहसील के बसई गांव में 20 साल से संचालित हो रही गोसेवा भारती गौशाला में पिछले रविवार को काफी संख्या में गायों की मौत के बाद वहां काफी हंगामा हुआ था, पुलिस ने संचालिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया था.

भोपाल में कांग्रेस का धरना

रासुका के तहत कार्रवाई की मांग
बैरसिया में गायों की मौत के मामले में कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है. शनिवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मिंटो हॉल पहुंचे और धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने शिवराज चौहान शेम-शेम के नारे लगाए और दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि गौशाला संचालिका को सरकार का संरक्षण है. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना को 7 से 8 दिन होने वाले हैं और 800 गौ माताओं को दफन किया गया, इस पूरे मामले पर सरकार मौन है.

कार्रवाई के नाम पर भेदभाव क्यों
कांग्रेस विधायक ने कहा कि इन नेताओं को शर्म आनी चाहिए गौ माता की पूजा करते हैं, लेकिन 800 गायों की मौत के जिम्मेदार शख्स पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. उस पर रासुका क्यों नहीं लगाया गया, उसका मकान क्यों नही ठहाया गया. कहीं गाय से टकरा जाने वाले शख्स के साथ जानवरों सा व्यवहार होता है, कहीं सरकार मौन है, आखिर ये भेदभाव कब तक चलेगा. उन्होंने पूछा कि इंदौर में एक चूड़ी वाले पर पास्को लग सकता है, वो 6 महीने जेल में रह सकता है और 800 गौ हत्या करने वाला खुला घूम रहा है.

(Berasia Gaushala case) (MP Congress protest)

ABOUT THE AUTHOR

...view details