भोपाल। राजधानी से लगे बैरसिया में गौशाला में हुई गायों की मौत को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शनिवार को मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग की. बता दें कि बैरसिया तहसील के बसई गांव में 20 साल से संचालित हो रही गोसेवा भारती गौशाला में पिछले रविवार को काफी संख्या में गायों की मौत के बाद वहां काफी हंगामा हुआ था, पुलिस ने संचालिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया था.
रासुका के तहत कार्रवाई की मांग
बैरसिया में गायों की मौत के मामले में कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है. शनिवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मिंटो हॉल पहुंचे और धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने शिवराज चौहान शेम-शेम के नारे लगाए और दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया कि गौशाला संचालिका को सरकार का संरक्षण है. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना को 7 से 8 दिन होने वाले हैं और 800 गौ माताओं को दफन किया गया, इस पूरे मामले पर सरकार मौन है.