भोपाल।शासन द्वारा दिनांक 16 मार्च 2021 स्थिति में अनुभाग स्तर के राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करने पर 6 माह से अधिक के सबसे कम अवधि के लंबित प्रकरणों में अनुभाग बैरसिया सबसे टॉप पर रहा है. जहां 6 माह से अधिक अवधि के पूरे प्रदेश में सबसे कम मात्र 2.8 प्रतिशत प्रकरण लंबित हैं.
पूरे प्रदेश में सबसे कम प्रकरण लंबित
अनुभाग बैरसिया के अनुविभागीय अधिकारी के पद पर राजीव नन्दन श्रीवास्तव पदस्थ है, जिनके द्वारा पुराने प्रकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए निराकरण सतत् रूप से किया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप अनुभाग बैरसिया में राजस्व प्रकरणों के सबसे कम लंबित प्रकरण रहने वाला अनुभाग रहा है.
कोरोना संकटकाल में भी निभाई है अहम भूमिका
बैरसिया एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने उपखंड न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निपटाने का काम तो किया ही है, साथ ही उन्होंने उपखंड बैरसिया में कोरोना संकटकाल से लेकर आज दिनांक तक कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं. कई गावों में जब लोग कोरोना का टेस्ट करवाने में डर रहे थे, उस समय वहां पहुंचे और पहले अपनी खुद की जांच करवाई. जिससे लोगों का विश्वास बड़ा और फिर उन्होंने अपनी भी जांच करवाई.