भोपाल।मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक सक्रिय रहा मानसून आखिरकार राजधानी से विदा हो गया है. मानसून की विदाई के साथ ही अब रात के समय ठंड का अहसास भी होने लगा है. राजधानी के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
एक तरफ दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है, तो वहीं रात होते-होते ठंडक का अहसास लोगों को महसूस होने लगा है. भोपाल में 5 माह बाद रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया है. इसके पहले 18 अप्रैल 2019 को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत की तरफ से आने वाली हवाओं के कारण शाम ढलते ही ठंडी हवाएं महसूस होने लगी हैं. रात के तापमान में अब धीरे-धीरे गिरावट दर्ज होने लगी है. मानसून मध्यप्रदेश से पूरी तरह विदा हो चुका है. 15 अक्टूबर तक बचे हुए शेष हिस्सों से भी मानसून पूरी तरह से रुखसत हो जाएगा.
पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में सीजन की बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है .इसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का वातावरण निर्मित होने लगा है. वहीं दूसरी ओर आसमान साफ होने से भी धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने लगा है. अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.