उज्जैन।10 मार्च को उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब के नतीजे आने वाले हैं. इसे लेकर मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. नड्डा दोपहर करीब 2:10 बजे वहां पहुंचे. महाकाल के दरबार में वह करीब एक घंटा रुके थे. देवास में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में उन्होंने कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एमपी की महिलाओं का हक छीना है. (jp nadda in ujjain)
21 पुरोहितों से कराया मंगल वाचन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा को गंगाजल व फूल अर्पित कर शिव परिवार को वस्त्र धारण करवाये. इसके बाद नंदी हॉल में नंदी को दुपट्टा भेंट कर देश व परिवार के लिए मंगलकामनाएं कीं. उन्होंने ॐ नमः शिवाय का जप भी किया. इसके साथ ही नंदी हॉल में 16 पुजारी और 21 पुरोहितों के माध्यम से मंगल वाचन करवाया गया. (jp nadda worship baba mahakal)
मंदिर समिति ने किया जेपी नड्डा का सम्मान
बाबा महाकाल के दरबार में जेपी नड्डा के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी थे. दोनों को मंदिर समिति ने शॉल, श्रीफल व मंदिर की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया. नड्डा व सीएम के साथ दोनों का परिवार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री उषा ठाकुर व अन्य कई मंत्री नेता मौजूद रहे. (mahakal temple committee honored jp nadda)
बाबा के दर्शन कर मन प्रसन्ना हो गया: जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मंदिर के समस्त पुजारियों ने अच्छे से पूजन अभिषेक करवाया. मन प्रसन्न हो गया. मंदिर में सिर्फ धर्म की बात कर पाऊंगा, राजनीतिक नहीं. विश्व मे शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल से मेरी मंगलकामनाएं हैं कि देश का दिन प्रतिदिन विकास होता रहे और सब सुखी रहें. (jp nadda statement on upcoming election result)