भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है और हालात यह है कि अस्पतालों में मरीज को भर्ती करने के लिए बिस्तरों की कमी है. यही कारण है कि सरकार ने हेल्प लाइन जारी किया है ताकि जनता को अस्पतालों में खाली बेड की संख्या पता चल सके. यही कारण है कि बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने हमीदिया अस्पताल का दौरा किया.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री का हमीदिया का दौरा
प्रदेश में बढ़ता कोरोना सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. सरकार का अब ध्यान कोरोना संक्रमण रोकने के लिए है. पूरा सरकारी अमला अब कोरोना को रोकने में लगा है. इसी कड़ी में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य अधिकारियों ने हमीदिया अस्पताल का दौरा किया और खासतौर से बिस्तरों की संख्या बढ़ाने को लेकर निरक्षण किया. इसके साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.
हमीदिया अस्पताल में बढ़ाए जा रहे है 250 बिस्तर
राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब सरकार अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाने की तैयारी कर रही है. क्योंकि जिस तरह से अस्पतालों की तश्वीरें सामने आ रही है कि मरीजों को अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं और फर्स पर मरीज तड़प रहे हैं. यही कारण है कि सरकार ने सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी 10 प्रतिशत बिस्तर रिजर्व रखने के निर्देश दिए है. भोपाल से सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया में 520 बिस्तर से बढ़ाकर 800 बिस्तर करने की तैयारी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज मिल सके.
हेल्पलाइन नंबर जारी
प्रदेश में लगभग सभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें भर्ती करने के लिए लिए जगह नही है। लोगों की शिकायत थी कि अस्पताल वाले कहते है भर्ती करने की जगज नही है। ऐसे में कई बार जानबूझकर मरीजों को अस्पताल से विदा कर दिया जाता था। जिसके बाद अब सरकार ने एक हेल्प लाइन नम्बर जारी किया है , इसके साथ ऑनलाइन भी इसकी जानकारी ले सकते है।,ताकि मरीजो को हॉस्पिटल में खाली बिस्तरों के बारे में जानकारी मिल सके ।
हेल्प लाइन नबंर