भोपाल।लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल में जाने-माने वन्य फिल्म मेकर्स बेदी ब्रदर्स फोटो एग्जिबिशन का प्रदर्शन हुआ. ये प्रदर्शनी वाइल्ड लाइफ पर आधारित थी. लिटरेचर आर्ट फेस्टिवल भारत भवन में 2 दिन चली. फोटोग्राफी प्रदर्शनी का समापन 12 जनवरी को हुआ था.
बेदी ब्रदर्स का वाइल्ड लाइफ फोटो एग्जिबिशन का प्रदर्शन - लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल
भोपाल के भारत भवन में बेदी ब्रदर्स ने वाइल्ड लाइफ पर आधारित फोटो एग्जिबिशन का प्रदर्शन किया. जहां बेदी ब्रदर्स ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बेदी ब्रदर्स ने कहा कि उनका काम लोग देखते हैं, बहुत सारे ऐसे यंगस्टर हैं जो उनसे संपर्क भी करते हैं. यदि उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत होती है तो वो उनकी मदद करते हैं. बेदी ब्रदर्स ने कहा कि वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का जो प्रोफेशन है, उसमें एक मार्गदर्शक और गुरु का होना आवश्यक है.
वहीं राजेश बेदी ने बताया कि 40-50 साल हो गए हैं उन्हें काम करते हुए और उन्हें पता ही नहीं कि उनके कितने फॉलोअर्स बन चुके हैं. ये केवल फोटोग्राफी से ही संभव नहीं है उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छा फोटो देखकर जंगल में घूमने की फोटोग्राफी करने की प्रेरणा मिलती है.