मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में बीटिंग रिट्रीट प्रोग्राम का हुआ आयोजन, पुलिस बैंड ने दी प्रस्तुति - Motilal Nehru Stadium

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए बीटिंग रिट्रीट प्रोग्राम 2020 का आयोजन किया गया.

beating retreat program organized
बीटिंग रिट्रीट प्रोग्राम का आयोजन

By

Published : Jan 29, 2020, 8:07 PM IST

भोपाल।राजधानी पुलिस ने शहर में बीटिंग रिट्रीट प्रोग्राम का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस बैंड ने कई तरह की बैंड प्रस्तुति दीं और हर्ष फायर भी किया गया. उसके बाद आतिशबाजी का प्रोग्राम भी किया गया. वहीं इस दौरान पुलिस विभाग के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे. ये आयोजन शहर के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया.

बीटिंग रिट्रीट प्रोग्राम का आयोजन


राजधानी पुलिस ने इस साल भी 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए बीटिंग रिट्रीट प्रोग्राम 2020 का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस बैंड ने कई तरह के बैंड बजाए. वहीं इस आकर्षक प्रोग्राम को देखने के लिए अधिक संख्या में लोग अलग-अलग जगह से आए. इस दौरान पुलिस बैंड की ओर से अलग-अलग देशभक्ति गीतों पर संगीत भी बजाए गए.

ये भी पढ़ें- बीटिंग रिट्रीट 2020 : 'अबाइड विद मी' की धुन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न


वहीं बैंड के माध्यम से सुर ताल के साथ ताल से ताल मिला कर पुलिसकर्मियों ने प्रस्तुति दी. उसके बाद हर्ष फायर भी किया गया. साथ ही आतिशबाजी का प्रोग्राम भी किया गया. जनता ने भी इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और सभी ने हर्षोल्लास के साथ तालियां भी बजाई. इस कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए किया गया.कार्यक्रम के अंतिम में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details