भोपाल। प्रदेश में बच्चा चोरी के गिरोह को लेकर अफवाह फैली हुई है. अब इसका खामियाजा निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ा रहा है. राजधानी भोपाल में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला चोरी के शक में भीड़ के गुस्से का शिकार हो गयी. हालांकि पुलिस ने उसे बचा लिया और निर्भया आश्रम में भिजवा दिया.
बच्चा चोरी के शक में महिला के साथ मारपीट की कोशिश, पुलिस ने बचाया
भोपाल में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया. इसके बाद भीड़ उसकी पिटाई करने वाली थी कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया और निर्भया आश्रम भेज दिया.
मामला राजधानी के शाहजहांबाद का है, जहां एक बच्चा चोरी के शक में एक महिला को लोगों ने पीटने की कोशिश की. हालांकि पुलिस की सूझ-बूझ के चलते महिला को बचा लिया गया है और उसे निर्भया आश्रम भेज दिया गया.
निर्भया आश्रम की संचालिका समर खान ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बताया जा रहा है कि महिला ट्रेन से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान वह भोपाल स्टेशन पर उतर गयी थी और वहां से भटकते हुए शाहजहांबाद इलाके पहुंच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला की संदिग्ध हरकतों को देखकर उसे बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझा और मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल महिला कहां की है. इस बारे में पुलिस जांच में जुटी है और उसके परिजनों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.