मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टेंट लोन एप से रहें सावधान! बिना मांगे कर्ज देकर लोगों के साथ कर रहे हैं साइबर फ्रॉड, कहीं आप भी न हो जाएं शिकार

भोपाल में एप के माध्यम से बिना मांगे एक व्यक्ति को लोन दे दिया गया. जब उसने लोन वापस करने के लिए एप के कस्टमर केयर में बात की तो उसे और ज्यादा परेशान कर 60 हजार रुपए ठग लिए गए.

be careful with instant loan app
इंस्टेंट लोन एप से रहें सावधान

By

Published : Mar 26, 2023, 10:21 AM IST

भोपाल।इंस्टेंट लोन एप लोगों को ब्लैकमेल कर 2 से 4 गुना पैसा वसूल कर रहे हैं. इसके चलते भोपाल और इंदौर में कई लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं. ताजा मामला राजधानी भोपाल में सामने आया है, जिसमें लोन एप के जरिए उपभोक्ता से 60 हजार की ठगी कर ली गई. भोपाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला: भोपाल के पिपलानी थाने के प्रभारी अजय नायक ने बताया, "निजी कंपनी में सेल्समेन देवेन्द्र रैकवार ने भोपाल साइबर क्राइम में शिकायत की थी कि उनके बैंक खाते में इंस्टेंट सैलरी एप के माध्यम से लोन के तौर पर 14 हजार रुपए आए थे. उन्होंने लोन एप से इसकी मांग नहीं की थी. जब उन्होंने लोन का पैसा वापस करने के लिए गूगल पर इंस्टेंट मनी एप का टोल फ्री नंबर सर्च कर कॉल किया तो कॉल रिसीव करने वाले विकास ने उन्हें बताया कि आपको एक हफ्ते बाद लोन के तौर पर मिले 14 हजार रूपए के एवज 22 हजार रूपए जमा करने होंगे. अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो आप हमारे मैनेजर से बात कर लो. इसके बाद देवेन्द्र रैकवार ने विकास के दिए नंबर पर कॉल किया. इस नंबर पर बात करने के बाद देवेन्द्र ने फोन-पे के माध्यम से लोन चुकाने के लिए 14 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए."

Also Read:संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

पिपलानी थाने में केस दर्ज:थाना प्रभारी ने बताया, "आरोपी ने लोन जमा करने की पूरी प्रक्रिया कराने का झांसा देकर फरियादी के मोबाइल पर ऐनी डेक्स एप डाउन लोड करा दिया. इसके बाद शातिर जालसाज ने तीन बार में फरियादी के एसबीआई खाते से 60 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए. वारदात के वक्त फरियादी इंद्रपुरी पिपलानी में अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में पहुंचा था. खुद के साथ हुए फ्रॉड की जानकारी मिलते ही फरियादी साइबर क्राइम भोपाल गया. शिकायत की जांच के बाद घटना स्थल पिपलानी का होना पाया गया. इसके बाद शिकायत पिपलानी थाना पुलिस को भेज दी गई है. मोबाइल नंबर 9007694908 और 9031797160 धारकों के खिलाफ धोखधड़ी का का मामला दर्ज किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details