भोपाल।इंस्टेंट लोन एप लोगों को ब्लैकमेल कर 2 से 4 गुना पैसा वसूल कर रहे हैं. इसके चलते भोपाल और इंदौर में कई लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं. ताजा मामला राजधानी भोपाल में सामने आया है, जिसमें लोन एप के जरिए उपभोक्ता से 60 हजार की ठगी कर ली गई. भोपाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला: भोपाल के पिपलानी थाने के प्रभारी अजय नायक ने बताया, "निजी कंपनी में सेल्समेन देवेन्द्र रैकवार ने भोपाल साइबर क्राइम में शिकायत की थी कि उनके बैंक खाते में इंस्टेंट सैलरी एप के माध्यम से लोन के तौर पर 14 हजार रुपए आए थे. उन्होंने लोन एप से इसकी मांग नहीं की थी. जब उन्होंने लोन का पैसा वापस करने के लिए गूगल पर इंस्टेंट मनी एप का टोल फ्री नंबर सर्च कर कॉल किया तो कॉल रिसीव करने वाले विकास ने उन्हें बताया कि आपको एक हफ्ते बाद लोन के तौर पर मिले 14 हजार रूपए के एवज 22 हजार रूपए जमा करने होंगे. अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो आप हमारे मैनेजर से बात कर लो. इसके बाद देवेन्द्र रैकवार ने विकास के दिए नंबर पर कॉल किया. इस नंबर पर बात करने के बाद देवेन्द्र ने फोन-पे के माध्यम से लोन चुकाने के लिए 14 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए."