मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cyber Crime: अगर आप अपनी कला का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर करते हैं तो सावधान, ऐसे ठगी गई युवती

भोपाल की एक युवती के पिता से सायबर ठगों ने 70 हजार की धोखाधड़ी की. ये युवती अपने डांस के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थी. ऐसे में ठगों ने युवती के पिता को उनकी बेटी को फिल्मों में काम करने का झांसा देकर ठगी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

cheated 70 thiusand of girl
सायबर ठगों ने 70 हजार की धोखाधड़ी की

By

Published : May 20, 2023, 7:38 PM IST

भोपाल।यदि आप अपनी कला का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर करते हैं तो हो जाएं सावधान. साइबर ठगों की नजर में आप हो सकते हैं. यदि आप किसी भी कला में माहिर हैं. जैसे डांस या संगीत या कोई वाद्य यंत्र बजाने के शौकीन हैं और यदि आप अपने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालते हैं तो अब आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, भोपाल में एक युवती ने अपने डांस के वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाले. इसी का फायदा उठाकर ठगों ने उसके पिता से 70 हजार रुपये ठग लिए. जब युवती के पिता को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने भोपाल साइबर क्राइम पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कॉल करके ऐसे लिया झांसे में :साइबर क्राइम थाने के उपनिरीक्षक शिवराज सिंह के अनुसार राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र गुप्ता की बेटी डांस की शौकीन है. अक्सर वह अपने डांस के वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करती है. उसने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. जिसके बाद उसके फोन नंबर पर दिसंबर माह में 72178 08913 से कॉल आया. फोन करने वाले ने बताया कि हम दिल्ली से ड्रीम मेकर कंपनी से बोल रहे हैं. हम लोगों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हैं. जहां आप अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हो सकता है कि यदि वहां से आपका सिलेक्शन हो जाए तो आप मुंबई फिल्म इंडस्ट्री तक भी पहुंच सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन के नाम पर 15 हजार भेजे :ठगों ने झांसे में लेते हुए बताया कि इसके लिए आपको हमारी कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा और अपने कुछ वीडियो हमें भेजने होंगे. जिससे कि हम आपके वीडियो को आगे प्रमोट करने के लिए भेजें. यदि आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको मुंबई में फिल्मी सितारों के साथ काम करने का मौका मिल सकता है. इसके बाद युवती ने ये सारी बात अपने पिता को बताई और फोन नंबर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उन्होंने शुरुआत में ₹15 हजार रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर जमा कर दिए और अपने कुछ डांस वीडियो भी उनको भेज दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई किस्तों में 70 हजार वसूले :इसके बाद जनवरी के महीने में उनके पास फिर से एक दूसरे नंबर 8595215102 कॉल आता है, जिसमें उनको फोन करके खुशखबरी दी जाती है कि मुंबई की बालाजी प्रोडक्शन कंपनी में आपका सिलेक्शन हो गया है. अब आपको 10 दिन की शूटिंग के लिए मुंबई जाना होगा, जिसके लिए आपको हमारी कंपनी को कुछ पैसा जमा कराना होगा. वहां 10 दिन की शूटिंग के दौरान आपको रुकने खाने की व्यवस्था प्रोडक्शन कंपनी द्वारा की जाएगी और आपको ₹18 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से भुगतान भी किया जाएगा. इस प्रकार झांसे में लेकर किस्तों में ठगों ने कुल करीब 70हजार रुपये ले लिए. पुलिस ने धारा 419 व 420 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details