भोपाल।यदि आप अपनी कला का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर करते हैं तो हो जाएं सावधान. साइबर ठगों की नजर में आप हो सकते हैं. यदि आप किसी भी कला में माहिर हैं. जैसे डांस या संगीत या कोई वाद्य यंत्र बजाने के शौकीन हैं और यदि आप अपने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालते हैं तो अब आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, भोपाल में एक युवती ने अपने डांस के वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाले. इसी का फायदा उठाकर ठगों ने उसके पिता से 70 हजार रुपये ठग लिए. जब युवती के पिता को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने भोपाल साइबर क्राइम पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कॉल करके ऐसे लिया झांसे में :साइबर क्राइम थाने के उपनिरीक्षक शिवराज सिंह के अनुसार राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र गुप्ता की बेटी डांस की शौकीन है. अक्सर वह अपने डांस के वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करती है. उसने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. जिसके बाद उसके फोन नंबर पर दिसंबर माह में 72178 08913 से कॉल आया. फोन करने वाले ने बताया कि हम दिल्ली से ड्रीम मेकर कंपनी से बोल रहे हैं. हम लोगों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हैं. जहां आप अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हो सकता है कि यदि वहां से आपका सिलेक्शन हो जाए तो आप मुंबई फिल्म इंडस्ट्री तक भी पहुंच सकते हैं.