मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी से बढ़ी महंगाई, PM-CM खोज रहे समाधानः वीडी शर्मा - bhopal news

कोरोना काल में पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता पर डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों ने मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से महंगाई को लेकर सवाल किया तो, उन्होंने ये जवाब दिए...

BD Sharma
बीडी शर्मा

By

Published : Jun 19, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 7:22 AM IST

भोपाल।कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से महंगाई अपने चरम पर है. ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से जब महंगाई को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा की कौन-सी सरकार ने 80 करोड लोगों को 7 महीने का राशन फ्री में दिया, मेडिकल फैसिलिटी किसने दी, हमारी सरकार ने दी. हालांकि अब जब लॉकडाउन खुलने लगा है तो, स्थिति में सुधार भी नजर आने लगे हैं.

बीडी शर्मा

80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, आप मुझे बताइए कि देश के अंदर 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री ने 7 महीने का राशन फ्री दे दिया है , ऐसा कौन सी सरकार ने किया था, प्रधानमंत्री ने उनको मेडिकल फैसिलिटी दीय स्वास्थ्य के अंदर ऐसे लोगों को लाना और जो कोरोना से चले गए उनके लिए तो क्या-क्या किया सरकार ने हम सब जानते हैं. ये गरीबों की सरकार है. गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री दोनों समाधान निकालने में लगे हैं, कैसे निकलेगा इसके लिए हमारी सरकार तत्परता से काम कर रही है.

21 जून से हर दिन में लगाए जाएंगी 10 लाख वैक्सीन, अक्टूबर तक पूरा होगा 18+ का वैक्सीनेशन

कोरोना है महंगाई के लिये जिम्मेदार
शर्मा ने पेट्रोलियम पदार्थों को लेकर भी गोलमाल जवाब दिया. उनका कहना है कि महंगाई के बारे में आपको पता है चाहे डीजल-पेट्रोल हो. पेट्रोलियम मंत्री ने भी कहा है कि इसके विकल्प खोजे जा रहे हैं. इसके अल्टरनेटिव क्या होंगे सभी पर मंथन चल रहा है, कोरोना के चलते आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है, जोकि महंगाई का उन्होंने एक बड़ा कारण बताया.

Last Updated : Jun 19, 2021, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details