मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बयान थिएटर ग्रुप ने भारत भवन में दी नाट्य संगीत की प्रस्तुति - Bharat Bhavan

भारत भवन भोपाल में बयान थिएटर ग्रुप के लगभग 16 कलाकारों ने नाट्य संवादों के साथ नाट्य संगीत की प्रस्तुति दी.

Artists perform Natya Sangeet at Bharat Bhavan
भारत भवन में कलाकारों ने दी नाट्य संगीत की प्रस्तुति

By

Published : Feb 16, 2020, 7:24 PM IST

भोपाल।भारत भवन की 38वीं वर्षगांठ के मौके पर बयान थिएटर ग्रुप ने नाट्य संगीत की प्रस्तुति दी. जिसमें ग्रुप ने नाट्य संवादों के साथ-साथ नाट्य गीत भी प्रस्तुत किए. इस संगीतमय प्रस्तुति में जिन नाटकों के गीत प्रस्तुत किए गए. उसमें नाटक हास्य चूड़ामणि का गीत, 'नांदी में भोले शंकर नाथ कृपया कर दियो', नाटक 'कहानी बस्तर की' गीत प्रस्तुत किया गया. जिसमें बस्तर की महिमा बखान की गई है.

भारत भवन में कलाकारों ने दी नाट्य संगीत की प्रस्तुति

'धन्य धन्य हो बस्तर की चंदन माटी, धन्य धन्य हो बस्तर की उपजाऊ माटी' और अन्य नाटकों के गीत, 'चोर चोर चोर दैया रे दैया', गांधी जी पर गीत, 'चरखा चले चले हर गांव शहर के आंगन में चरखा चले' प्रमुख है. लगभग 16 कलाकारों द्वारा इस संगीतमय प्रस्तुति में देशी और विदेशी ताल वाद्यों का इस्तेमाल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details