भोपाल। मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. ऐसे में अब मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. यहां प्रदेश का मौसम चक्रवाती तूफान आने की संभावना के बीच बदलने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग यानी IMD की तरफ से दी जानकारी में बताया गया है कि 3 दिसंबर को बंगाल के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर से चक्रवाती तूफान आने की संभावना है.
इसका असर ओडिशा के तटों पर नहीं होने की संभावना है लेकिन एमपी समेत कई राज्यों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. साथ ही बताया गया है कि इस चक्रवात के प्रभाव का आकलन शुक्रवार को समुद्र में होने वाले प्रेशर की जानकारी सामने आने के बाद ही किया जा सकेगा.
एमपी के इन इलाकों में बारिश का दौर:इधर, मध्यप्रदेश में दिसंबर महीने कड़ाके की ठंड के साथ बारिश का दौर भी जारी है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश हो रही है. बैतूल जिले और उसके आसपास पिछले 4 दिनों से यही आलम देखने को मिल रहा है. इसके अलावा बारिश से सतपुड़ा डैम का लेवल भी बढ़ गया है, जिसके बाद गेट खोलने पड़े. इन इलाकों में 5 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.
इनके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश में राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, पूरनपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में बारिश ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इधर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, आगर मालवा में हल्की बारिश के साथ-साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.