मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 दिसंबर को काउंटिंग के बीच मौसम करेगा बेहाल, बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान का भोपाल तक रहेगा असर - चक्रवाती तूफान

Cyclonic Storm: एमपी में 3 दिसंबर को चुनावी वोटिंग होना है. ऐसे में अब मौसम को लेकर भी आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. यहां प्रदेश का मौसम बदलने की संभावना जताई गई है. इसके पीछे वजह है, बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान.

Weather News
मौसम की खबर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 11:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. ऐसे में अब मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. यहां प्रदेश का मौसम चक्रवाती तूफान आने की संभावना के बीच बदलने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग यानी IMD की तरफ से दी जानकारी में बताया गया है कि 3 दिसंबर को बंगाल के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर से चक्रवाती तूफान आने की संभावना है.

इसका असर ओडिशा के तटों पर नहीं होने की संभावना है लेकिन एमपी समेत कई राज्यों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. साथ ही बताया गया है कि इस चक्रवात के प्रभाव का आकलन शुक्रवार को समुद्र में होने वाले प्रेशर की जानकारी सामने आने के बाद ही किया जा सकेगा.

एमपी के इन इलाकों में बारिश का दौर:इधर, मध्यप्रदेश में दिसंबर महीने कड़ाके की ठंड के साथ बारिश का दौर भी जारी है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश हो रही है. बैतूल जिले और उसके आसपास पिछले 4 दिनों से यही आलम देखने को मिल रहा है. इसके अलावा बारिश से सतपुड़ा डैम का लेवल भी बढ़ गया है, जिसके बाद गेट खोलने पड़े. इन इलाकों में 5 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

इनके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश में राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, पूरनपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में बारिश ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इधर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, आगर मालवा में हल्की बारिश के साथ-साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है.

आईएमडी ने क्या बताया:IMD की तरफ से जो बुलेटिन जारी किया गया है, उसपर नजर डालें तो बताया गया- 'बंगाल की खाड़ी के दक्षिण और पूर्वी इलाके और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर कम प्रेशर वाला क्षेत्र बढ़ गया. जो जाकर दक्षिण पूर्व इलाके में ठहर गया है, जो आगे जाकर पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा. साथ ही 24 घंटे के भीतर दक्षिण पूर्व खाड़ी के ऊपर एक प्रेशर बनाएगा.

3 दिसंबर तक तूफान के रूप में हो जाएगा तब्दील: IMD की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यह दवाब तीन दिसंबर को दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. इसके बाद ये तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचेगा और 3 दिसंबर की रात और 4 दिसंबर की सुबह तक एक तूफान में बदल जाएगा. इसके अलावा करीबन 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

3 दिसंबर को प्रदेश की 230 सीटों पर होगी काउंटिंग: मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को वोटिंग होना है. इस बार कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर मानी जा रही है. यहां 230 सीटों पर वोटिंग होगी. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से जारी तूफान की आशंका से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Dec 1, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details