भोपाल।नवनिर्मित बावड़िया कला ओवरब्रिज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर करने की घोषणा भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने की है. महापौर ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के अथक प्रयासों से राजधानी भोपाल का विकास हुआ है. उनके सहयोग से ही राजधानी में बने अन्य ओवरब्रिज भी आज जनता को समर्पित है. वहीं विधायक कृष्णा गौर ने भी बावड़िया ओवरब्रिज को स्वर्गीय बाबूलाल गौर के नाम पर रखने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की थी.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर होगा बावड़िया कला ओवरब्रिज, महापौर ने की घोषणा - mp news
भोपाल के बावड़िया कला ओवरब्रिज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर करने की घोषणा महापौर आलोक शर्मा ने की है.
महापौर आलोक शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि बावड़िया ओवरब्रिज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर के नाम पर करने को लेकर जल्द ही नगर निगम परिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा. राजधानी भोपाल को विकास के नए आयाम पर पहुंचाने वाले स्वर्गीय बाबूलाल गौर के नाम पर यह ब्रिज समर्पित होगा. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की बहू और क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर ने कहा इसको लेकर वह मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मिल चुकी हैं और मुख्यमंत्री ने इसके लिए सैद्धांतिक सहमति भी दी है.
बता दें इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण अगस्त 2016 में शुरू किया था, करीब 34 करोड़ रुपए की लागत से बने इस ब्रिजका लोकार्पण होने के बाद होशंगाबाद रोड से कोलार रोड, दाना पानी और रोहित नगर के लाखों रहवासियों को इसका फायदा होगा.