मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्यो नाराज हैं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारी, आंदोलन की दे रहे हैं चेतावनी - भोपाल

भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अभी तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है. कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 10 दिन के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो काम बंद कर हड़ताल करेंगे.

क्यो नाराज हैं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारी

By

Published : Jul 2, 2019, 8:47 PM IST

भोपाल| बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अभी तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है. इसके चलते विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में खासी नाराजगी है. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश ही केवल ऐसा राज्य है जहां प्रदेश के 9 विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को अब तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है.

क्यो नाराज हैं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारी

कर्मचारियों ने बताया कि वो विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर तमाम अधिकारियों को मामले की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा. कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले 10 दिन के अंदर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो काम बंद कर हड़ताल करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रबंधन की होगी.

वर्तमान में करीब 600 कर्मचारी कार्यरत हैं. जिन्हें सातवें वेतनमान के एरियर का लाभ नहीं मिला है. वहीं प्रदेश भर के कर्मचारियों की बात की जाए तो करीब 5 हजार से अधिक कर्मचारी एरियर्स के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details