मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो अक्टूबर को देशभर में होगा 'बापू अब भी जिंदा है' कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि इस्पात मंत्रालय और सूचना प्रशारण मंत्रालय महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर महात्मा गांधी विचार अनुभूति मंच देशभर में 'बापू अब भी जिंदा है' नाम से कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.

फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Oct 1, 2019, 2:06 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि गांधीजी की जयंती पर इस्पात मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की निगरानी में 'महात्मा गांधी विचार अनुभूति मंच' देशभर में गांधी जी के जीवन पर आधारित नाटक 'बापू अब भी जिंदा है' का आयोजन करेगा.

गांधी जयंती पर 'बापू अब भी जिंदा है' कार्यक्रम का होगा आयोजन

कुलस्ते ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की स्वतंत्रता के लिए जन आंदोलन कराया. उन्होंने हमेशा एकता और समानता की सीख दी. उनका सपना अखंड भारत में सभी नागरिकों को समानता का अधिकार का था, जिसे केंद्र की एनडीए सरकार पूरा कर रही है. एनडीए सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे जन-धन योजना और 'ग्राम विकास से ग्राम स्वराज' गांधी जी के सपने को पूरा करने के लिए ही हैं.

मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि मल्टीमीडिया प्ले का आयोजन गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर को होगा. इसमें केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह और प्रकाश जावडेकर के आने की उम्मीद है. यह प्ले पत्रकार प्रतिभा शर्मा द्वारा लिखा गया है और कलाकार कुंवर श्याम्दर सिंह द्वारा निर्देशित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details