भोपाल।सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के सरकार के फैसले के खिलाफ बैंक यूनियनों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. भोपाल के सभी बैंकों में आज ताला लगा हुआ है. इससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.
- बैंक कर्मचारी कर रहे बैंक के बाहर प्रदर्शन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान एलान किया था कि सरकार इस साल 2 सरकारी बैंकों और एक बीमा कंपनी के निजीकरण का फैसला किया है. इसी को लेकर बैंक कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. अभी देश में 12 सरकारी बैंक है 2 बैंकों का निजीकरण वित्त वर्ष 2022 में किया जाएगा. प्राइवेटाइजेशन के बाद उनकी संख्या घटकर 10 रह जाएगी, जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.