भोपाल। बैंक कर्मियों ने दिवाली से पहले हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है. ओरिएंटल बैंक ऑल इंडिया एम्पलाइज एसोसिएशन और बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक दिवसीय हड़ताल की. बैंक कर्मियों ने एमपी नगर जोन 2 के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर विरोध जताया.
बैंकों के विलय को लेकर बैंककर्मी नाराज, रैली निकालकर जताया विरोध
बैंकों के विलय को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल कर रहे है साथ ही उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो हड़ताल जारी रहेगी.
बैंकों के विलय को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. उनका कहना है कि बैंकों को मिलाने से रोजगार के अवसर खत्म होंगे, बैंकों का बकाया डूब जाएगा, नुकसान होगा, राष्ट्र को भी आर्थिक क्षति होगी. संगठन के महासचिव वीके शर्मा ने बताया कि सरकार बैंकों के विलय को रोके. सभी मांगों के साथ बैंक कर्मियों ने राजधानी के एमपी नगर जोन वन इलाके में रैली निकालकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. वहीं बैंक कर्मियों का कहना है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम इसी तरह हड़ताल जारी रखेंगे.