मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाघों के दीदार के लिए एमपी पहुंच रहे हर साल 12 लाख से ज्यादा पर्यटक, बांधवगढ़ में सबसे ज्यादा टाइगर

एमपी को टाइगर स्टेट बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ही करीबन 150 बाघ मौजूद हैं. यही वजह है कि यहां सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं. बता दें कि बाघों के दीदार के लिए हर साल 12 लाख से ज्यादा पर्यटक एमपी पहुंच रहे है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 11:56 AM IST

भोपाल।देश के सबसे बड़े वन क्षेत्र वाले मध्य प्रदेश के टाइगर पूरे देश के पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं. मध्य प्रदेश में करीबन 12 लाख से ज्यादा पर्यटक बाघों के दीदार करने के लिए राष्ट्रीय उद्यानों और अभ्यारण्यों में भ्रमण करने के लिए पहुंच रहे हैं,इससे शासन को करीबन 40 करोड़ के राजस्व की प्राप्ती हो रही है, साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों के लिए रोजगार के रास्ते भी खुल रहे हैं. पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के मुताबिक कोरोना जैसे कठिन दौर के बाद मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व ने ही पर्यटन को बढ़ाने में मदद दी है.

टाइगर पर्यटकों को नहीं करते निराश:मध्य प्रदेश में घूमने आने वाले पर्यटकों को बाघ कभी निराश नहीं करते. प्रदेश के टाइगर रिजर्व में कई रोमांचित करने वाले दृश्य दिखाई देते हैं. मध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं- पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पन्ना और संजय डुबरी, इनमें अकेले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ही करीबन 150 बाघ मौजूद हैं. यही वजह है कि यहां सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट सुदेश वाघमारे कहते हैं कि "अब हमारे टाइगर रिजर्व हमेशा पर्यटकों की डिमांड में रहते हैं. देश में वन्य जीव पर्यटन आमतौर पर टाइगर पर्यटन का पर्याय बन चुका है. मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व इस मामले में समृद्ध हैं. प्रदेश में पिछली गणना के मुताबिक 526 बाघ हैं, इससे कहीं ज्यादा 3 हजार 421 तेंदुए हैं और अब प्रदेश में चीता भी है."

ये भी खबरें पढ़ें...

नए साल पर पहुंचे थे 1 लाख से ज्यादा पर्यटक:प्रदेश के टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा पर्यटकों की संख्या हर साल न्यू ईयर पर पहुंचती है. दिसंबर के आखिरी हफ्तों में टाइगर रिजर्व की एडवांस में बुकिंग हो जाती है. दिसंबर 2022 और इस साल जनवरी माह के पहले पखवाड़े में 1 लाख से ज्यादा पर्यटक प्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों का दीदार करने पहुंचते हैं. हालात यह रही कि इस दौरान टाइगर रिजर्व की लगभग सभी 13 हजार 847 जिप्सियों के परमिट की बुकिंग हुई. टूर एंड ट्रेवल्स सेक्टर से जुड़े सुनील नोटानी कहते हैं कि "मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व पर्यटकों को खूब लुभाते हैं. पिछले साल में प्रदेश के टाइगर रिजर्व को लेकर पर्यटकों का आकर्षण खूब बढ़ा है. इसके चलते टाइगर रिजर्व के आसपास सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं, इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार बढ़ा है. टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी ने पर्यटकों के रोमांच को और बढ़ाया है."

Last Updated : Apr 9, 2023, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details