भोपाल।मध्यप्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है. भोपाल के बाजारों में साफतौर पर लोग हाथ में पॉलिथीन के साथ ही प्लास्टिक बैग और अन्य सामान लेते हुए नजर आ रहे हैं. ETV भारत की टीम ने भी भोपाल के कई बाजारों का निरीक्षण किया तो देखा यहां पर अधिकतर लोग अभी भी इसके प्रति जागरूक नहीं हैं.
इनके बहाने भी अजीब :हमारी टीम ने 10 नंबर मार्केट, न्यू मार्केट और पुराने भोपाल के मार्केट का निरीक्षण किया तो देखा कि कैसे लोग किस तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं. ETV भारत ने जब उनसे बात की तो यह तरह-तरह के बहाने बनाते हुए नजर आए. शॉपिंग करने आईं महिलाओं का कहना था कि उनको तो दुकानदार ने पॉलिथीन दी है. ऐसे में वह लेकर जा रही हैं, लेकिन जब उनसे कहा गया कि आपको मना करना था और घर से थैला लेकर आना था, तब वह बिना कुछ कहे मुंह छुपाते हुए नजर आए.
दुकानदारों के जवाब भी हंसने लायक :वहीं, दुकानदार कहते हैं कि अभी तो स्टॉक बचा हुआ है. पुराना स्टॉक खत्म करना है. इधर, अन्य बाजारों में भी जब हमारी टीम पहुंची तो लोग प्लास्टिक बैग लिए हुए बाजार में नजर आए. जब उनसे पूछा कि यह प्लास्टिक की पन्नी लेकर क्यों घूम रहे हैं तो उनका कहना था कि हां पता है कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो चुकी है लेकिन गलती हो गई और यह कैमरे पर ही माफी मांगते दिखे. इस बारे में नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर एमपी सिंह का कहना है कि निश्चित ही सरकार द्वारा दिए जा रहे आदेशों का पालन कराया जा रहा है, लेकिन फिलहाल निगम का अमला लोकल बॉडी के चुनावों में ड्यूटी पर है. इलेक्शन के बाद बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएंगी.
बाजारों में धड़ल्ले से इस्तेमाल :बाजारों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल झड़ल्ले से हो रहा है. प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास, थाली से लेकर पॉलिथीन इस्तेमाल की जा रही हैं. गौरततलब है कि ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए नॉन डिस्पोजेबल प्लास्टिक यानी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है. थर्माकोल से बने कप ,प्लेट प्लास्टिक के चम्मच गिलास आदि यह सभी सिंगल यूज प्लास्टिक में आते हैं. उनका एक बार उपयोग होने के बाद वह फेंक दिए जाते हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है. साथ ही मवेशी इसे खाकर कई बार काल के गाल में समा जाते हैं.