मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Baalveer: जानिए Bachapan ka pyaar फेम सहदेव कैसे बने सिंगिंग सनसनी ? खास मुलाकात में खोले दिल के राज

ईटीवी भारत ने बाल दिवस (childrens Day) के मौके पर बालवीर (BalVeer) सहदेव दिरदो (Sahdev dirdo) से खास बातचीत की. जी हां बचपन का प्यार (Bachapan ka pyaar) गाने को गाकर दुनिया भर में फेमस (World famous) हुए सहदेव (Sahadev) का आज हर कोई दीवाना है.

Exclusive conversation with Baalveer Sahdev Dirdo
बालवीर सहदेव दिरदो से खास बातचीत

By

Published : Nov 16, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 11:04 AM IST

रायपुर/भोपाल। ईटीवी भारत ने बाल दिवस के मौके पर बालवीर (BalVeer) सहदेव दिरदो (Sahdev dirdo)से खास बातचीत की. जी हां बचपन का प्यार (Bachapan ka pyaar)गाने को गाकर दुनिया भर में फेमस (World famous) हुए सहदेव (Sahadev) का आज हर कोई दीवाना है. आइए जानते हैं कि सहदेव ने अपने आम से सेलिब्रिटी(celebrity) बनने तक के सफर को लेकर क्या कहा...

बालवीर सहदेव दिरदो से खास बातचीत

सवाल - सहदेव आप रायपुर आए हैं, कैसा लग रहा है?

जवाब- रायपुर आकर अच्छा लग रहा है. शहर देख कर मुझे अच्छा लगा. मेरी मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात हुई है.

सवाल - जब लोग सेलिब्रिटी की तरह आपके पास फोटो खिंचवाने आते हैं उस वक्त कैसा लगता है?

जवाब- जब लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाने आते हैं, तो मुझे अच्छा लगता है. कई बार इतनी भीड़ आ जाती है कि उस समय थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन अच्छा लगता है.

सवाल -अभी कौन सी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं आप?

जवाब- अभी एकलव्य स्कूल सुकमा में सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हूं, मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है.

सवाल- आपने बादशाह के साथ भी काम किया है, क्या उनका फोन आता है?

जवाब - कभी-कभी बात होती है, फोन करते है, जब कोई काम होता है, तब फोन जरूर आता है.

Khandwa Fireworks Controversy: हिंदू संगठन के नेता के मैरिज रिसेप्शन में पथराव, कई घायल, देखिए वीडियो

सवाल - आपके घर में कौन-कौन हैं?

जवाब- सहदेव ने बताया कि उनके घर में पापा, 2 बहन और 1 भाई हैं. भाई-बहन गांव के स्कूल में पढ़ाई करते हैं. पापा खेती का काम करते है. सहदेव ने बताया कि उनकी मम्मी नहीं है. पापा ही लालन-पालन करते हैं.

सवाल-आपको कौन सा गाना सुनाना पसंद है?

जवाब- उन्हें सिंगर बनना है, वह गाना सीख रहे है, मोबाइल से भी देखकर गाना सीखते है. किसी विशेष गाने को लेकर उन्होंने कुछ नहीं बताया

सवाल - आपको गांव में अच्छा लगता है या शहर में?

जवाब - सहदेव ने बताया कि जब मुंबई गए थे, उन्हें बहुत अच्छा लगा था और उन्हें शहर देखना अच्छा लगता है.

बीजेपी का मिशन इलेक्शन! मोदी की फेस वेल्यू और आदिवासियों की कमान से चलेगा 2023 में जीत का तीर

आपको बता दें कि सहदेव ने बचपन का प्यार गाना स्कूल में गाया था. उसके बाद उस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद बादशाह ने उन्हें मिलने के लिए चंडीगढ़ बनाया. मशहूर सिंगर बादशाह को यह गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने इस पर एलबम बना दिया. 10 अगस्त 2021 को बादशाह ने इस गाने को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लॉन्च किया. जिसके बाद तो बस्तर का सहदेव पूरे भारत में लोकप्रिय हो गया. कई सेलिब्रिटी सहदेव के इस गाने को गुनगुनाने लगे.

Last Updated : Nov 16, 2021, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details