मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालमित्र थाने का हुआ शुभारंभ, बच्चों को नशामुक्त कर मुख्यधारा से जोड़ने की पहल - बालमित्र थाने

भोपाल में दूसरे बालमित्र थाने का शुभारंभ किया गया. यह बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रेरित करने और उन्हें नशामुक्त कराने का काम करेगा.

Balamitra police station

By

Published : Sep 6, 2019, 8:44 AM IST

भोपाल। संत नगर बैरागढ़ में बच्चों को बुरी आदतों से बचाने के लिए बालमित्र थाने का शुभारंभ किया गया. यह भोपाल का दूसरा बालमित्र थाना है. बैरागढ़ क्षेत्र में बनाए गए बालमित्र थाने में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां बच्चों को शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया जाएगा, ताकि वह अपने भविष्य को सही दिशा में ले जा सकें.

बालमित्र थाने का हुआ शुभारंभ

बालमित्र थाने का शुभारंभ एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने किया. थाने को एक एनजीओ को दिया गया है, जो अपनी देखरेख में बच्चों को सुधारने का काम करेगा. वहीं बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी समय-समय पर अलग-अलग तरह के आयोजन भी करता रहेगा. जिसमें बच्चों को गुड-टच और बैड-टच के बारे में भी समय-समय पर जानकारी दी जाएगी .

एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने बताया कि यह भोपाल का दूसरा बालमित्र थाना है. हम इसे पूरी तरह से हाईटेक बनाना चाहते हैं ताकि शहर में जो बच्चे सिगरेट, गांजा और अन्य प्रकार के नशे में लिप्त हैं, उन बच्चों को इन सब बुरी आदतों से छुटकारा दिलाया जा सके ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें.

एडिशनल एसपी ने बताया कि इस तरह के थाने बनाए जाने से एक बड़ा फायदा यह होता है कि यदि किसी बच्चे को अपने ऊपर हुए अपराध की शिकायत दर्ज करानी है तो उसे अब पुलिस थाने नहीं आना पड़ेगा. वह बालमित्र थाने में आकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. यहां उसे एक ऐसा माहौल मिलेगा जिससे उसे पुलिस का किसी प्रकार का भय ना रहे.

एनजीओ संचालिका निधि दुबे ने बताया कि भोपाल में बालमित्र थाना बच्चों के विकास के लिए कारगर कदम साबित हो रहा है. हमारा उद्देश्य है कि बालमित्र थाने में आने वाले बच्चे के साथ हम कितने प्रेम व्यवहार के साथ पेश आते हैं. पुलिस विभाग का इस नवाचार में काफी बड़ा योगदान रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details