भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री बाल बच्चन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि सरकार से जितना बन रहा है बाढ़ से निपटने और लोगों के बचाव और राहत कार्य किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की कई योजनाओं की राशि रोककर रखी हुई है.
बाला बच्चन ने कहा कि केंद्र सरकार ने पुनर्वास स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की बात कही गई थी, लेकिन अब तक केंद्र सरकार की तरफ से न कोई राशि दी गई और न ही इसके लिए कोई प्रयास किए गए हैं.
शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं. बाला बच्चन ने पूछा कि शिवराज सिंह क्यों नहीं पीएम मोदी से बात कर मध्यप्रदेश से किए गए वादे पूरे करने की मांग करते हैं. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और वे प्रदेश के सीएम थे तब दिल्ली धरना देने पहुंचते थे, लेकिन अब उन्हें क्या हो गया. अब क्यों अपनी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. केंद्र सरकार से बाला बच्चन ने मांग की है कि मध्यप्रदेश को तत्काल 2 हजार करोड़ की राशि दी जाए, जिससे बाढ़ के हालातों से निपटा जाए और लोगों को राहत राशि मिल सके.