भोपाल। लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में फिलहाल सबसे आगे गृहमंत्री बाला बच्चन का नाम चल रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में आगे चल रहे हैं बाला बच्चन, कहा- जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं - bhopal news
गृहमंत्री बाला बच्चन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर हो रही चर्चा पर कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभाने के लिए तैयार हूं.
बाला बच्चन, प्रदेश गृहमंत्री
उनसे जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो बाला बच्चन ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसको निभाने के लिए तैयार हूं. हर माह की पहली तारीख को होने वाले वंदे मातरम में शामिल हुए बाला बच्चन ने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता है और पार्टी जो भी निर्देश देगी वे उसका पालन करेंगे.
साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाएंगे. किसानों पर दर्ज मामलों पर उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज झूठे मामले जल्द से जल्द हटाए जाएंगे.