भोपाल। मंदसौर गोलीकांड को लेकर विधानसभा में दिए जवाब पर 1 दिन बाद ही गृहमंत्री बाला बच्चन की सफाई सामने आई है. बाला बच्चन का कहना है कि जो विधानसभा में जवाब दिया गया है, वह शिवराज सरकार के समय जो दस्तावेज तैयार किए गए थे, उसी के आधार पर दिया गया. सरकार कोर्ट द्वारा गठित की गई जैन जांच आयोग रिपोर्ट का इंतजार कर रही.
मंदसौर गोलीकांड पर दिए बयान से पलटे गृहमंत्री बाला बच्चन, कहा-किसानों को नहीं मिला न्याय तो दोबारा कराएंगे जांच - kisan goli kand
मंदसौर गोलीकांड को लेकर विधानसभा में दिए जवाब पर 1 दिन बाद ही गृहमंत्री बाला बच्चन की सफाई सामने आई है. बाला बच्चन का कहना है कि जो विधानसभा में जवाब दिया गया है, वह शिवराज सरकार के समय जो दस्तावेज तैयार किए गए थे,
जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद परीक्षण किया जाएगा अगर सरकार रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होगी है तो फिर से मंदसौर गोलीकांड की जांच करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के हित में रिपोर्ट नहीं आती है तो जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के दौरान जिन मुद्दों का हमने उठाया था हम अब भी उसी पर कायम है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मंदसौर गोलीकांड को लेकर विपक्ष में रही कांग्रेस ने खूब हंगामा किया था कांग्रेस ने मंदसौर गोलीकांड में हुए 6 किसानों की मौत को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था, लेकिन सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में जो जवाब दिया गया उसके बाद खुद कांग्रेस सरकार इस मुद्दे पर घिरती नजर आ रही है. कांग्रेस के अंदर भी इस जवाब को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं.