भोपाल।कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध का मामला, अब एमपी में भी गरमाने लगा है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है. कांग्रेस ने पहले भगवान राम के अस्तित्व को नकारा अब बजरंग बली के वजूद पर हमला बोल रही है. शर्मा ने कहा कि बजरंग दल सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से समाज और देश में अपनी भूमिका निभाता है.
कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति: वीडी शर्मा ने कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध के मुद्दे पर कहा कि बजरंग दल हमेशा से देश का एक ऐसा संगठन है, जो सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से लोगों के लिए हर प्रकार से खड़े होकर देश और समाज के लिए अपनी भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र रहा है कि किस प्रकार से तुष्टिकरण की राजनीति अपनाएं. कर्नाटक में जहां अब उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है. जब ये स्थिति बनी तो अंत में जो उनके मूल कैरेक्टर में है जो उनके मूल जींस में है, तुष्टिकरण पर राजनीति करना वो कांग्रेस ने शुरु कर दी.