भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें 16 सीट ग्वालियर चंबल से आती हैं. इन सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में इन 28 में से 27 सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी. इन सीटों पर बीजेपी की हार का कारण बहुजन समाज पार्टी बनी थी. 27 में से 11 सीटों पर बीएसपी के कारण बीजेपी की हार हुई थी.
दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 9 सीटों पर जीती थी. वहीं बसपा और निर्दलीय से 11 सीटों पर बीजेपी की हार हुई थी और 27 विधानसभा सीटों में से 26 सीटें कांग्रेस ने जीती थी. सिर्फ एक ही सीट भारतीय जनता पार्टी के पाले में गई थी. शायद यही वजह है कि, यह उपचुनाव पिछले मुख्य चुनाव से ज्यादा कठिन और दिलचस्प होने वाला है. कांग्रेस की बात करें तो 2018 में 9 सीटों पर 18-19 हजार वोटों से कम के अंतर से जीत हासिल की थी. अब यही सीटें पार्टी के लिए चुनौती बनी हुई हैं, तो वहीं 11 सीटें बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय उतरे और बसपा या अन्य दल के उम्मीदवारों ने कांग्रेस की झोली में डाल दी थी और बीजेपी की बुरी तरीके से शिकस्त हुई थी.
2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ये थी स्थिति
- मेहगांव में बीजेपी 25 हजार 814 मतों से हारी, जबकि बहुजन संघर्ष पार्टी को 28 हजार160 वोट मिले थे.
- मुरैना में बीजेपी 20 हजार 84 9 मतों से हारी ,जबकि BSP को 21 हजार149 और आम आदमी पार्टी को 7 हजार160 वोट मिले थे.
- करैरा में बीजेपी को 14 हजार 824 मतों से हार मिली थी, जबकि बीएसपी को 40 हजार 26 वोट मिले थे.
- पोहरी में बीजेपी तीसरे नंबर पर रही, कांग्रेस को 7 हजार 918 मत मिले थे. वहीं बहुजन समाज पार्टी को जीत मिली थी.
- सुमावली में बीजेपी को 13 हजार 313 मतों से हार मिली थी, जबकि बीएसपी को 31 हजार 331 वोट मिले थे.
- मुंगावली में बीजेपी 2,127 मतों से हारी थी, जबकि बीएसपी को 14 हजार 202 वोट मिले थे.
- अंबाह में बीजेपी 7 हजार 547 मतों से हारी, बीएसपी को 22 हजार 179 मत मिले थे.
- बमोरी में बीजेपी 27 हजार 920 मतों से हारी थी, निर्दलीय प्रत्याशी केएल अग्रवाल को 28 हजार 488 मत मिले थे.
- सुवासरा में बीजेपी 350 वोटों से हारी, जबकि निर्दलीय ओम सिंह भाटी को 10 हजार 273 वोट मिले थे.
- जोरा में बीजेपी को 15 हजार 171 मतों से हारी थी, जबकि बीएसपी को 41 हजार 014 वोट मिले थे.
- नेपानगर में बीजेपी 1 हजार 264 मतों से हारी थी और बीएसपी को 2 हजार 918 वोट मिले थे.
बीजेपी का दावा