भोपाल/छिंदवाड़ा। एमपी में चुनाव से पहले हिंदुत्व की राह पर बढ़ते कांग्रेस के कदम अब क्या कांग्रेस के भीतर ही बर्दाश्त नहीं हो रहे. पहले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की नर्मदा की आरती पर सवाल उठाया था. अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर पीसीसी चीफ पर निशाना साधा है. प्रमोद कृष्णन ने ट्वीट कर कहा है कि हिंदू राष्ट्र की खुल्लम खुल्ला वकालत के साथ संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता. वहीं प्रमोद कृष्णन के इस बयान पर कमलनाथ ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है.
धीरेन्द्र शास्त्री की आरती पर कांग्रेस में कलह: छिंदवाड़ा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की आरती उतारते हुए कमलनाथ की ये तस्वीर कांग्रेस के भीतर ही हजम नहीं हो पा रही है. बेबाकी से बयान देते रहे आचार्य प्रमोद कृष्णन ने तो खुलकर विरोध जताया है और कहा है कि "बीजेपी के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता. उन्होंने यहां तक कहा कि इस स्थिति में गांधी की आत्मा तड़प रही होगी. प्रमोद कृष्णन ने इस इवेंट को लेकर दिग्विजय सिंह जयराम रमेश और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की खामोशी पर भी सवाल उठाया है."
कमलनाथ का जवाब, मुझे नहीं पड़ता कोई फर्क: आचार्य प्रमोद कृष्णन के आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि "कोई कुछ भी कहे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. वह शुरू से धर्म को मानने वाले हैं और धर्म का काम करने में उन्हें कोई परहेज नहीं है. वहीं मीडिया ने पूछा कि भाजपा आरोप लगा रही है कि इस आयोजन से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दूरी बना रखी है. इस पर
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राघोगढ़ गए. उन्होंने जयवर्धन के साथ बैठकर भोजन भी किया. दिग्विजय सिंह से मिलने गए धीरेंद्र शास्त्री को छिंदवाड़ा आना था. उन्होंने तय किया और मैंने सिर्फ स्वागत किया.