मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP मंत्रियों के घमासान में किसने कराई Bageshwar Sarkar धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री! जानें क्या है माजरा..

इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति में बागेश्वर धाम सरकार की कथा को लेकर बवाल हो रहा है, भाजपा नेता एक दूसरे पर अपनी नाराजगी अब धीरेंद्र शास्त्री की कथा पर तंज कस कर उजागर कर रहे हैं. इसी बीच अब एमपी बीजेपी के मंत्रियों ने पॉलीटिक्स में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री करा दी गई है! आइए जानते हैं किसने कराया है ये और क्या है पूरा मामला-

bageshwar dham sarkar entry in politics
बागेश्वर धाम सरकार पंड़ित की पॉलीटिक्स में एंट्री

By

Published : May 26, 2023, 1:15 PM IST

Updated : May 26, 2023, 1:57 PM IST

भोपाल। एमपी बीजेपी में मंत्रियों के बीच मचे घमासान के बीच अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की भी एंट्री का दी गई है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री भूपेन्द्र सिंह संगठन की समझाईश के बाद भले चुप्पी साध गए हों, लेकिन इनके समर्थक सियासी माहौल बनाए हुए हैं. अब राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थक और बीजेपी के जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की सुरखी विधानसभा सीट को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की है. खास बात ये है कि इसमें बागेश्वर धाम के पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री की भी एंट्री करा दी गई है. फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि "श्री बागेश्वर धाम की कृपा से खुरई क्षेत्र में चल रही तालिबानी विचारधारा से शीघ्र मुक्ति, आप सभी का कल्याण हो. साधु जी सीताराम."

देवेन्द्र फुसकेले ने भूपेन्द्र सिंह की विधानसभा सीट को लेकर की आपत्तिजनक पोस्ट

बीजेपी मंत्रियों में चुनाव से पहले सोशल मीडिया वॉर:बीजेपी में मंत्रियों के बीच मचे सियासी घमासान में हर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है. पहले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह की सुरखी विधानसभा के लिए आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी, अब उन्ही के समर्थक बीजेपी के जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले ने भूपेन्द्र सिंह की विधानसभा सीट को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर की है. इस पोस्ट में उन्होंने भूपेन्द्र सिंह का नाम लिए बगैर खुरई में चल रही तालिबानी विचारधारा से शीघ्र मुक्ति की बात कही है.

बीजेपी मंत्रियों में चुनाव से पहले सोशल मीडिया वॉर

बागेश्वर धाम से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें:

बुंदेलखंड में बिगड़ता बीजेपी का सीन:बुंदेलखंड में बीजेपी हाईकमान की दखल के बाद भी मामला संभलता नहीं दिखाई दे रहा है, हांलाकि मंत्री गोपाल भार्गव की सफाई भी सामने आ चुकी है कि पार्टी में सब एक मुट्ठी की तरह एकजुट हैं, लेकिन पार्टी के भीतर कुछ भी ठीक नही चल रहा है. अब नेता जरुर चुप्पी साधे हैं, लेकिन उनके समर्थक अपने तरीके से माहौल को गर्माए हुए हैं. गोविंद सिंह राजपूत समर्थक नेता का ये पोस्ट इस बात की तस्दीक है.

Last Updated : May 26, 2023, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details