भोपाल। एमपी बीजेपी में मंत्रियों के बीच मचे घमासान के बीच अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की भी एंट्री का दी गई है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री भूपेन्द्र सिंह संगठन की समझाईश के बाद भले चुप्पी साध गए हों, लेकिन इनके समर्थक सियासी माहौल बनाए हुए हैं. अब राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थक और बीजेपी के जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले ने प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की सुरखी विधानसभा सीट को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की है. खास बात ये है कि इसमें बागेश्वर धाम के पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री की भी एंट्री करा दी गई है. फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि "श्री बागेश्वर धाम की कृपा से खुरई क्षेत्र में चल रही तालिबानी विचारधारा से शीघ्र मुक्ति, आप सभी का कल्याण हो. साधु जी सीताराम."
बीजेपी मंत्रियों में चुनाव से पहले सोशल मीडिया वॉर:बीजेपी में मंत्रियों के बीच मचे सियासी घमासान में हर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है. पहले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश राजपूत ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह की सुरखी विधानसभा के लिए आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी, अब उन्ही के समर्थक बीजेपी के जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले ने भूपेन्द्र सिंह की विधानसभा सीट को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर की है. इस पोस्ट में उन्होंने भूपेन्द्र सिंह का नाम लिए बगैर खुरई में चल रही तालिबानी विचारधारा से शीघ्र मुक्ति की बात कही है.