भोपाल। एमपी में हिंदु राजनीति के पोस्टर बॉय बन चुके पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा का कारण है कि उनके द्वारा अगले माह एमपी के सतना जिले स्थित मैहर में आयोजित की जानें वाली कथा निरस्त कर दी गई. ऐसा पहली बार हुआ जब उनकी कोई कथा निरस्त हुई लेकिन इस निर्णय से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी खासे कुपित हैं. त्रिपाठी बोले कि भाजपा के बड़े नेता नहीं चाहते विंध्य की धरती पर अलग कथा हो इसलिए अब मैं वहां हनुमान चालीसा का पाठ करुंगा.
शास्त्री ने स्थगित की कथा:पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा रद्द करने का वीडियो अपनी ऑफिसियल अकाउंट बागेश्वर धाम के ऊपर दोपहर 12 बजे अपलोड किया. इसमें उन्होंने कहा कि इस वीडियो के माध्यम से हम आप सभी को अवगत कराना चाहते हैं कि मई में 3 मई से होने वाली जो कथा थी वो अति व्यस्तता के कारण संतो की आज्ञा के कारण कथा का समय आगे बढ़ाया जाता है. वहां के विधायक नारायण त्रिपाठी के माध्यम से जो आयोजन होना था, वह जनवरी मध्य में होना निश्चित हुआ है. लगभग आज से दो दिन पहले संतो की आज्ञा मिली और उनकी आज्ञा की अवहेलना नहीं की जा सकती है. उस आज्ञा के कारण इस कथा को स्थगित करके जनवरी में समय सुनिश्चित करके आप सभी की सेवा और दर्शन करने हम आएंगे. इस बीच में भगवती को प्रणाम करने अवश्य आएंगे.
इस कथा को कैंसिल न मानकर के तारीख आगे बढ़ी हुई मानी जाए. ” इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ने जिक्र किया है कि दो दिन पहले ही उन्हें संतो की आज्ञा मिली है. सवाल यह उठ रहा है कि दो दिन पहले ही उनसे एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच साझा किया था और इसके बाद से ही यह चर्चा आम हो गई थी कि संभवत: पंडित शास्त्री की कथा मैहर में नहीं होगी. कथा निरस्त होने की बात पर खुद विधायक नारायण त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के जरिए मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि योजना की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर थी और कथा निरस्त हो गई. 15 अप्रैल को कथा आयोजन स्थल पर टेंट लगाने का भूमिपूजन होना था. अब उसी स्थान पर 15 अप्रैल की शाम से हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा.