भोपाल।भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करने वाले बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, एक बार फिर वे इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाबा बागेश्वर अपनी राजनीतिक पार्टी का नाम बताते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी पार्टी के नाम के साथ-साथ चुनाव चिन्ह और पार्टी का नारा बोलते भी दिख रहे हैं. फिलहाल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने वीडियो के जरिए अपने चाहने वालों को अपनी विचारधारा के बारे में अवगत करा दिया है.
क्या है बागेश्वर सरकार की पार्टी और चुनाव चिन्ह:दरअसल एक कथा के दौरान का वीडियो है, जिसमें बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "हमारी पार्टी का नाम है बजरंग बली है और हमारा चुनाव चिन्ह गदा है. हमारी पार्टी का नारा है जो राम का नहीं किसी काम का नहीं, हम किसी पार्टी के समर्थक नहीं हैं, हम केवल राम के थे, हैं और हमेशा रहेंगे."