भोपाल। करोंद में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण के बाद अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तैयारियां देखने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री और कथा के आयोजक विश्वास सारंग यहां पहुंचे. सारंग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था की गई है.
ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा :इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों में भी इन तीन दिन परिवर्तन रहेगा. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अधिक भीड़ आने की संभावना को देखते हुए पीपल्स मॉल के पीछे ग्राउंड में अलग-अलग गेट भी बनाए गए हैं. जिस तरह से प्रदीप मिश्रा की कथा में अलग-अलग गेट से एंट्री रखी गई थी और पंडाल तक पहुंचाने की व्यवस्था थी. उसी तरह यहां भी हनुमत कथा के दौरान ऐसी ही व्यवस्था रहेगी. आयोजन को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि उनके माता-पिता पूर्व राज्यसभा सांसद स्व.कैलाश सारंग और उनकी धर्मपत्नी प्रसून सारंग की स्मृति में 15 से 17 सितंबर तक हनुमंत कथा होगी.