मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Dham के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 3 दिवसीय हनुमंत कथा भोपाल के करोंद में 15 सितंबर से - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा भोपाल में

भोपाल में एक बार फिर भक्ति रस की गंगा बहने वाली है. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा भोपाल में 15 से 17 सितंबर तक करोंद में होगी. इसी स्थान पर पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा भी कराई गई थी. अब इसी जगह पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे. इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं.

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 3 दिवसीय हनुमंत कथा भोपाल में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:59 AM IST

भोपाल। करोंद में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण के बाद अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तैयारियां देखने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री और कथा के आयोजक विश्वास सारंग यहां पहुंचे. सारंग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था की गई है.

ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा :इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों में भी इन तीन दिन परिवर्तन रहेगा. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में अधिक भीड़ आने की संभावना को देखते हुए पीपल्स मॉल के पीछे ग्राउंड में अलग-अलग गेट भी बनाए गए हैं. जिस तरह से प्रदीप मिश्रा की कथा में अलग-अलग गेट से एंट्री रखी गई थी और पंडाल तक पहुंचाने की व्यवस्था थी. उसी तरह यहां भी हनुमत कथा के दौरान ऐसी ही व्यवस्था रहेगी. आयोजन को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि उनके माता-पिता पूर्व राज्यसभा सांसद स्व.कैलाश सारंग और उनकी धर्मपत्नी प्रसून सारंग की स्मृति में 15 से 17 सितंबर तक हनुमंत कथा होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

अन्ना नगर चौराहे से निकलेगी शोभायात्रा :कार्यक्रम के अनुसार 14 सितंबर को शाम 3 बजे अन्ना नगर चौराहे से धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शोभा यात्रा निकलेगी. 15 से 17 सितंबर तक 4 बजे से पीपुल्स मॉल परिसर में हनुमंत कथा होगी. 16 सितंबर को सुबह 11 बजे दिव्य दरबार लगेगा. कथा के लिये 55 एकड़ में पंडाल लगेगा. इसके लिए 10 गेट और 10 पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं. पीने के पानी के लिए 50 अतिरिक्त टैंकर लगाए जाएंगे. कथा से कुछ दूर पर 400 अस्थाई सुलभ शौचालय तैयार किए जा रहे हैं. कथा के लिये बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीयन कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details