मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में शुरु बैग सिलाई कियोस्क, पुराने कपडो़ं से बनेंगे थेले, शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल - bhopal news

बोट क्लब को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से नगर-निगम भोपाल ने बोट क्लब पर एक बैग सिलाई कियोस्क का शुरु किया है. जिसके जरिये कपड़े की थैलियां बनाई जाएगी.

भोपाल में शुरु बैग सिलाई कियोस्क

By

Published : Sep 18, 2019, 10:14 PM IST

भोपाल। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए एक और कदम उठाया है. बोट क्लब को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर-निगम ने बोट क्लब पर एक बैग सिलाई कियोस्क शुरु किया है. नगर निगम ने स्वच्छता में शहर में प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े की थैली लोगों के बीच पहुंचाने के लिए बैग सिलाई कियोस्क का शुभारंभ किया है.

भोपाल में शुरु बैग सिलाई कियोस्क

जिसके जरिए शहरवासी वहां पहुंचकर कपड़े की थैली खरीद सकता है और साथ ही पुराने कपड़े वहां पर दान कर सकता है जिससे नई थैलियां बनाई जाएगी. इस दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि नगर निगम कि यह काफी अच्छी पहल है उन्होंने भी कपड़े की थैली खरीदी है और फैसला लिया है कि घर में जो भी पुराने कपड़े है उसे दान करेंगे.

नगर निगम की इस पहल से दो फायदे हो रहे हैं, पहला तो शहर पॉलिथीन मुक्त हो रहा है दूसरा कपड़े की थैली सिल रही महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है. इस दौरान नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ-साथ महापौर आलोक शर्मा, नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details