इंदौर।माहेश्वरी समाज की युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत तोतला के छोटे भाई निलेश तोतला का विवाह जाजू परिवार की बेटी से हुआ. यह आयोजन चिड़ियाघर के सामने स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया. रिसेप्शन के पहले विवाह का आयोजन किया गया और उसी समय चोर गैंग की निगाह लग गई.
चोरों की गैंग घात लगाए रही :इस मांगलिक भवन के हाल से नीचे की ओर उतरने वाले रास्ते पर चोर गैंग अपनी निगाह टिकाए खड़ी रही. जैसे ही दुल्हन को फेरे के बाद हथलेवा में रकम रिश्तेदारों द्वारा चढ़ाती गई, उस पर चोरों की निगाह टिकी रही. विवाह में दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों ने बारी-बारी से सोना अलग-अलग दुल्हन को चढ़ाया. इसकी कीमत तकरीबन 11 लाख रुपये आंकी जा रही है. बाद में इस पूरे सोने को एक बैग में रखवाया गया.