हैदराबाद। अगर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ देखी है तो आपको वो सीन भी याद होगा जब अमिताभ को गोली लगती है लेकिन उनकी जेब में रखा ‘बिल्ला नंबर 786’ उनकी जान बचा लेता है. रील लाइफ में फिल्माया गया ये सीन अब रियल लाइफ में भी सामने आया है. ऐसा मामला ब्राजील से सामने आया है. यहां लूट के इरादे से पहुंचे कुछ लोगों ने एक युवक पर गोली चला दी लेकिन युवक के मोबाइल में वह गोली अटक गई.
मोबाइल ने बचाई युवक की जान
यह तस्वीरें ब्राजील के एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. डॉक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा है कि ‘जिस शख्स को लूट के दौरान गोली लगने के बाद इमरजेंसी रूम में भर्ती कराया गया था वह पूरी तरह ठीक है. किस्मत से गोली उसके फोन में ही अटक गई. बहुत से लोग पीड़ित के बारे में पूछ रहे हैं. उसके कूल्हे में मामूली चोट के साथ हल्का दर्द था. हालांकि, अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.’