मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने चलाई गोली युवक के मोबाइल में धंसी, लोग बोले किस्मत हो तो ऐसी - Weird News in Hindi

ब्राजील में गोलीबारी के दौरान मोबाइल ने एक युवक की जान बचा ली. लुटेरों द्वारा चलाई गई गोली युवक की जेब में रखे मोबाइल में धंस गई.

बदमाशों ने चलाई गोली युवक के मोबाइल में धंसी
बदमाशों ने चलाई गोली युवक के मोबाइल में धंसी

By

Published : Oct 14, 2021, 7:02 PM IST

हैदराबाद। अगर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ देखी है तो आपको वो सीन भी याद होगा जब अमिताभ को गोली लगती है लेकिन उनकी जेब में रखा ‘बिल्ला नंबर 786’ उनकी जान बचा लेता है. रील लाइफ में फिल्माया गया ये सीन अब रियल लाइफ में भी सामने आया है. ऐसा मामला ब्राजील से सामने आया है. यहां लूट के इरादे से पहुंचे कुछ लोगों ने एक युवक पर गोली चला दी लेकिन युवक के मोबाइल में वह गोली अटक गई.

मोबाइल ने बचाई युवक की जान

यह तस्वीरें ब्राजील के एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. डॉक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा है कि ‘जिस शख्स को लूट के दौरान गोली लगने के बाद इमरजेंसी रूम में भर्ती कराया गया था वह पूरी तरह ठीक है. किस्मत से गोली उसके फोन में ही अटक गई. बहुत से लोग पीड़ित के बारे में पूछ रहे हैं. उसके कूल्हे में मामूली चोट के साथ हल्का दर्द था. हालांकि, अब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.’

दशहरा के दिन कब है रावण दहन का सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त, जानें रीति-रिवाज और मान्यताएं

ब्राजील के पेरनाम्बुको में हुई घटना

बताया जा रहा है कि यह घटना ब्राजील के पेरनाम्बुको राज्य के पेट्रोलीना में हुई, जहां एक शख्स को लुटेरों ने गोली मार दी और पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए. घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पाया कि पीड़ित के कूल्हे पर गोली से थोड़ी सी खरोंच आई है, क्योंकि उसके मोबाइल फोन ने ढाल की तरह काम करते हुए बुलेट को रोक लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details