भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की एक बार फिर इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि 10 बार विधानसभा देखी है, अब दिल्ली देखने की इच्छा है.
लोकसभा चुनाव: बाबूलाल गौर ने ठोकी दावेदारी, कहा- '10 बार विधानसभा देखी, अब दिल्ली देखने की इच्छा' - LOK SABHA ELECTION
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की एक बार फिर इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि 10 बार विधानसभा देखी है, अब दिल्ली देखने की इच्छा है.
पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने खुद को भोपाल से सबसे मजबूत दावेदार बताते हुए कहा कि पार्टी जो फैसला करेगी, हमें मान्य है, लेकिन उम्मीद है कि टिकट मुझे मिलेगा. इस दौरान पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने स्थानीय उम्मीदवार की वकालत करते हुए कहा कि स्थानीय उम्मीदवार को ही भोपाल लोकसभा सीट से टिकट मिलना चाहिए, नहीं तो सीट जीतने में बीजेपी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मिलने और कांग्रेस में शामिल होने की बात और विचार करने पर गौर ने कहा कि इसे लेकर संगठन महामंत्री रामलाल ने उनकी क्लास लगाई थी. उन्होंने कहा कि वो कहीं नहीं जाने वाले बीजेपी में ही रहेंगे और जो पार्टी फैसला लेगी उसके साथ खड़े रहेंगे.गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद से ही बाबूलाल गौर बीच-बीच में खुद को भोपाल लोकसभा सीट से दावेदार बताते रहे हैं.