भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर अब हमारे बीच नहीं रहे. बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. बात अगर उनके सियासी सफर की हो तो उनका सियासी सफर बहुत अच्छा रहा. गौर जिंदादिल नेता थे. उनकी बेबाकी और मजाकिया अंदाज से सभी भली- भांति वाकिफ रहे हैं. इसके अलावा बाबूलाल गौर पक्षी और प्रकृति के काफी करीब थे. बाबूलाल गौर को पक्षी और प्रकृति के प्रति काफी प्रेम था.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर पक्षी और प्रकृति के काफी करीब थे. उनके बंगले पर कबूतर, मुर्गे, खरगोश, तुर्की का मुर्गा यह सब और तरह- तरह के पक्षी बाबूलाल गौर ने पाल रखे थे. गौर सुबह सबसे पहले यहीं पर आकर बैठते थे और सभी पक्षियों को दाना खिलाते थे. बाबूलाल गौर ने अपने बंगले के पीछे के हिस्से में नर्मदा कुटी के नाम से एक छोटा सा घर भी बना रखा था, जहां पर वह तमाम लोगों से मुलाकात करते थे.