मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से जीतना लोहे के चने चबाना है, दिग्विजय सिंह साहब! भूलकर आ मत जाना: बाबूलाल गौर - भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने दिग्विजय सिंह को भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. हांलाकी उन्होंने दिग्गी राजा को भूलकर भी भोपाल ना आने की नसीहत भी दी है.

babulal gaur

By

Published : Mar 18, 2019, 1:14 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट से सियासत तेज हो गई है. दरअसल दिग्विजय सिंह ने किसी भी कमजोर सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकार किया था. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने उन्हें भोपाल से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी, हालांकि बाद में उन्होंने दिग्गी राजा को यहां भूलकर भी नहीं आने की नसीहत भी दे डाली.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर।

गौरतलब है कि पहले तो बाबूलाल गौर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वो आ जाएं भोपाल, हो जाएं उनसे दो-दो हाथ. भोपाल से जीतकर बताएं, तो मालूम पड़ जाएगा. उन्होंने दिग्गी राजा को बीजेपी की तरफ से चुनौती देते हुए भोपाल से चुनाव लड़ने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा की जड़ें बहुत गहरी हैं, यहां बड़े-बड़े लोग चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि सुरेश पचौरी जैसे कई राष्ट्रीय नेता, फिल्मी सितारे, यहां तक कि नवाब पटौदी को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर।

चुनौती देने के बाद दी नसीहत

हालांकि चुनौती देने के बाद बाबूलाल गौर ने दिग्विजय सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि भोपाल सीट से चुनाव जीतना लोहे के चने चबाने की तरह है, भूलकर भी यहां मत आ जाना. गौरतलब है कि सीएम कमलनाथ ने दिग्विजय को प्रदेश की किसी सेफ सीट की जगह किसी टफ सीट से चुनाव लड़ने की गुजारिश की थी. जिसके बाद से ही दिग्विज सिंह के भोपाल या इंदौर से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस को सालों से जीत नसीब नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details