भोपाल। एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह चौतरफा घिर गए है. शिवराज सिंह के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भी दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है. बाबूलाल गौर का कहना है कि कांग्रेस इस कार्रवाई से डरी हुई है क्योंकि उन्हें लगता है कि इसका फायदा बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को मिलेगा.
एयर स्ट्राइक का सबसे बड़ा सबूत तीनों सेनाओं के प्रमुख खुद ही दे चुके हैं और जब वह इसके बारे में कह चुके हैं तो इससे बड़ा कोई और सबूत हो ही नहीं सकता. सेना के प्रमुख किसी पार्टी के नहीं वे सबूत दे रहे हैं तो फिर सबूत मांगने वालों को उनसे ही सवाल करना चाहिए. बाबूलाल गौर ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने जो किया, वह कांग्रेस अब तक नहीं कर पाई. मुंबई हमले में 80 से ज्यादा लोग मारे गए थे. लेकिन उस समय कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की.