मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा बैराग्यानंद आज ले रहे हैं जल समाधि, कहा- अपने वचन पर अटल हूं - digvijay singh

बाबा ने कहा है कि वो भोपाल कलेक्टर तरुण पथोडे से मिलकर भी ये पूछेंगे कि उन्होंने समाधि लेने की अनुमति क्यों नहीं दी है.इसके बाद ही वे 2 बजकर 11 मिनट पर जल समाधि लेंगे.

बाबा बैराग्यानंद आज लेंगे जल समाधि

By

Published : Jun 16, 2019, 11:17 AM IST

भोपाल। मिर्ची बाबा के नाम से मशहूर बाबा बैराग्यानंद गिरी आज जल समाधि लेने जा रहे हैं. वह 2 बजकर 11 मिनट पर जल समाधि लेंगे. मीडिया के समाने बाबा ने कहा है कि वो अपने वचन पर दृढ़ हैं,जो प्रण लिया है, उसे जरूर पूरा करेंगे.

बाबा बैराग्यानंद आज लेंगे जल समाधि
बाबा ने कहा है कि वो भोपाल कलेक्टर तरुण पथोडे से मिलकर भी ये पूछेंगे कि उन्होंने समाधि लेने की अनुमति क्यों नहीं दी है.इसके बाद ही वे जल समाधि लेंगे.वहीं बाबा ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं, जिसका उनके पास प्रमाण भी मौजूद है. उन्होंन कहा कि अगर वे जिंदा रहे तो इसकी शिकायत करेंगे हालांकि जल समाधि लेने की अनुमति के बाद भोपाल आईजी ने उन्हें सुरक्षा दी है.भोपाल पहुंचने पर उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया है.

मिर्ची बाबा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के जीतने का दावा किया था और दिग्गी के हारने पर बाबा ने जल समाधि का ऐलान किया था. हालांकि चुनाव के नतीजों के बाद बाबा बैराग्यानंद गायब हो गये थे लेकिन अचनाक से सबके सामने आये बाबा बैराग्यानंद ने भोपाल कलेक्टर से जल समाधि की अनुमति भी मांगी थी.हालांकि भोपाल कलेक्टर तरुण पथोडे ने उनकी समाधि की अनुमति खारिज कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details