मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना शराब कांड: सीएम की कार्रवाई के बाद बी कार्तिकेयन बने मुरैना कलेक्टर - New Collector of Morena

मुरैना में हुई जहरीली शराब के मौत के बाद सीएम शिवराज के निर्देश पर जिला कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया. इसके बाद अब जिले की कमान 2012 बैच के आईएएस अधिकारी बक्की कार्तिकेयन को सौंपी गई है.

Morena
जारी आदेश

By

Published : Jan 13, 2021, 9:46 PM IST

भोपाल। मुरैना जहरीली शराब मामले में कार्रवाई के बाद राज्य शासन ने 2012 बैच के आईएएस अधिकारी बक्की कार्तिकेयन को मुरैना जिले की बागडोर सौंपी है. अभी वे डिंडोरी कलेक्टर के रूप में काम कर रहे थे. वहीं 25 वीं बटालियन में कमांडेंट सुनील कुमार पांडे को मुरैना एसपी बनाया गया है. उधर मुरैना से हटाए गए एसपी अनुराग सुजानिया को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया हैं.

बैठक में एसपी-कलेक्टर को हटाने के सीएम ने दिए थे निर्देश

मुरैना जहरीली शराब मामले में तकरीबन 20 लोगों की मौत की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई थी. घटना के लिए मुरैना एसपी और कलेक्टर की जिम्मेदारी तय करते हुए एसपी अनुराग सुजानिया और कलेक्टर अनुराग वर्मा को हटाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद शाम को दोनों को हटाने के आदेश निकल गए. अनुराग वर्मा को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है, वहीं अनुराग सुजानिया को पुलिस मुख्यालय में एआईजी बनाया गया है.

जारी आदेश
जारी आदेश

जांच दल कल सौपेगा सीएम को रिपोर्ट

उधर मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौर की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि टीम गुरूवार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती र्है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details