भोपाल।आयुष्मान योजना के एक साल पूरे होने पर आज स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठक करेंगे. जिसमें इस योजना को लेकर चर्चा की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को पहली बार 33 प्रतिशत बजट मिला है और स्वास्थ्य विभाग भारी कमियों के साथ मिला है. हम मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने का काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विदिशा और उज्जैन में इलाज के दौरान हुई गंभीर घटनाओं की जांच चल रही है, रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहा बेहतर काम
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के मुताबिक स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की कमजोर स्थिति को देखते हुए ही पहली बार बजट में विभाग के लिए बड़े प्रावधान किए गए थे. तुलसी सिलावट ने कहा कि सरकार राइट टू हेल्थ को लागू करने के लिए तेजी से काम कर रही है और अगले विधानसभा सत्र में इसे विधानसभा में मंजूरी के लिए लाया जाएगा.