भोपाल। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौर में आयुर्वेद और औषधियों के बड़े प्रयोग देखने को मिल रहे हैं. इसी के मद्देनजर हर जिले में औषधियों का पौधरोपण कर हर्बल गार्डन बनाए जाएंगे. आयुष राज्य मंत्री राम किशोर कावरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुष विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें सभी कॉलेज में नर्सरी विकसित करने के निर्देश दिए गए, ताकि लोगों को औषधीय पौधे प्राप्त हो सकें. बैठक में राज्य मंत्री ने कहा कि, चिन्हित 362 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को व्यवस्थित और आदर्श बनाया जाए. प्रदेश भर में अगले 5 सालों में 850 सेंटर तैयार किया जाना है. इसके लिए ग्राम पंचायतों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भवन मरम्मत के कार्य करवाए जाएंगे. योग प्रशिक्षक की व्यवस्था मानदेय के आधार पर की जाएगी.
आयुष मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली बैठक, हर्बल गार्डेन विकसित करने के दिए निर्देश - AYUSH department meeting in bhopal
आयुष राज्य मंत्री राम किशोर कावरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली, उन्होंने हर जिले में हर्बल गार्डन विकसित कराने सहित आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
आयुष राज्य मंत्री राम किशोर कावरे ने ली बैठक
राम किशोर कावरे ने निर्देश दिए हैं कि, नवीन आयुष ग्राम समय- सीमा में प्रारंभ किए जाएं. उन्होंने कहा कि, 45 चिन्हित आयुष ग्राम में नोडल अधिकारी और आईएएस अधिकारी विजिट करें और संभागीय जिला अधिकारी अपने निर्देशन में काम करवाएं. साथ ही कॉलेजों मे नर्सरी विकसित की जाए, जिससे औषधीय पौधे मिल सकें. इसके अलावा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को लेकर आयुष विभाग की रूपरेखा 5 अगस्त 2020 तक तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.