मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इम्यूनिटी बढ़ाने 56 लाख परिवारों तक पहुंचा आयुष विभाग, अब काढ़ा पिलाने की प्लानिंग - Corona in mp

एमपी में कोरोना संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए अब प्रदेश सरकार जीवन अमृत योजना शुरू करने जा रही है.

Ayush reaches 56 lakh families to increase immunity in MP
इम्यूनिटी बढ़ाने 56 लाख परिवारों तक पहुंचा आयुष

By

Published : Apr 24, 2020, 6:52 PM IST

भोपाल। एमपी में कोरोना संक्रमण के पैर थामने के लिए राज्य सरकार लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए जहां आयुष विभाग के माध्यम से पिछले एक महीने से होम्योपैथी, आयुर्वेद और यूनानी दवाएं वितरित की जा रही हैं. वहीं अब प्रदेश सरकार जीवन अमृत योजना शुरू करने जा रही है.

केरल की तर्ज पर इस योजना के तहत लोगों को काढ़ा पिला कर उनकी इम्यूनिटी बढ़ाई जाएगी. आयुष विभाग योजना की प्लानिंग में जुटा है. यह काढ़ा ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

एक महीेने में 56 लाख परिवारों को बांटी दवाएं

प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के आयुष विभाग और आयुष महाविद्यालयों द्वारा प्रदेश भर में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी दवाएं बांटी जा रही है.

पिछले एक महीने के दौरान करीब 56 लाख परिवारों को दवाएं वितरित की जा चुकी हैं. हालांकि शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में ज्यादा दवाएं वितरित की गई. लोगों को दवाओं को लेकर नगर निकाय के वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर से भी संदेश जारी कर जागरूक किया जा रहा है.

इंदौर हॉटस्पॉट लेकिन यहां 16 फीसदी ही दवाएं बांटी

आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथिक तीनों प्रकार की दवाएं लोगों को बांटी जा रही है. पिछले एक महीने के दौरान आयुर्वेद कि शहरी इलाकों में 21 लाख दवा की पुड़िया बाटी गई.

जबकि ग्रामीण इलाकों में 44 लाख, इसी तरह होम्योपैथिक की शहरी इलाकों में 26 लाख 29 हजार और ग्रामीण इलाकों में 40 लाख 33 हजार, वहीं यूनानी दवा शहरी इलाकों में चार लाख और ग्रामीण इलाकों में 67000 बांटी गई.

संभाग के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा भोपाल संभाग में दवाएं वितरित की गई जिसमें शहरी इलाकों में 30 फ़ीसदी और ग्रामीण इलाकों में 18 फ़ीसदी दवाएं बांटी गई. जबकि कोरोना संक्रमण के मामले में हॉटस्पॉट इंदौर के शहरी इलाकों में करीब 15 फ़ीसदी और ग्रामीण इलाकों में 17 फ़ीसदी दवाएं वितरित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details