भोपाल। 1992 में जिस राम मंदिर की लहर पर सवार होकर बीजेपी ने सत्ता की सीढ़ियां चढ़ी थी...क्या एमपी में 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उसी हिंदुत्व और राम मंदिर की हुंकार के दम पर सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. ये सवाल इसलिए उठा है कि एमपी में जीत के लिए सारे फार्मूले अपना रही पार्टी ने उज्जैन के महाकाल लोक से लेकर अयोध्या के राम मंदिर की भी इस चुनाव में एंट्री करवा दी है. बीजेपी के चुनावी कैम्पेन के बैनर होर्डिंग में सीएम शिवराज की जगह पीएम मोदी का चेहरा है. राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है, एमपी में फिर भाजपा सरकार का नारा है.आखिर क्या वजह है कि समाज से सीधे जुड़कर योजनाएं लाने वाली शिवराज सरकार और बीजेपी की हैट्रिक जीत दिलाने वाले एमपी में अब पार्टी को हिंदुत्व और राम मंदिर का मुद्दा उछालना पड़ा है.
एमपी के चुनाव में राम मंदिर की भी एंट्री:हाईटेक हो चुकी बीजेपी के नारे और बैनर पोस्टर बताते हैं कि पार्टी किन मुद्दों पर आगे बढ़ रही है. पार्टी घोषित कर चुकी है कि एमपी में बीजेपी पीएम नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. तो बैनर पोस्टर में चेहरा भी मोदी का ही. लेकिन दिलचस्प ये है कि जीत की गारंटी के लिए पार्टी ने हिंदुत्व का अपना वो पुराना राग भी एमपी में छेड़ दिया है. 1992 में जिसके दम पर पार्टी ने पूरे देश में हवा बनाई थी. एमपी में महाकाल लोक के निर्माण के प्रचार तक को ठीक, लेकिन बीजेपी के बैनर-पोस्टर में अयोध्या के आते ही राम मंदिर की भी एमपी के चुनाव में एंट्री हो गई है.
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हिंदुत्व की हुंकार भरते पार्टी के पोस्टर लगा दिए गए हैं. राम मंदिर हो रहा तैयार एमपी में फिर बीजेपी सरकार का नारा बुलंद करते ये बैनर होर्डिंग बता रहे हैं कि पार्टी जीत के लिए हर दांव आजमा रही है. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर इस मुद्दे पर कहते हैं, "बीजेपी कोई भी चुनाव पूरी तैयारी से ही लड़ती है. राम मंदिर पार्टी का सनातन मुद्दा है और एक ऐसा मुद्दा जिसे पार्टी ने मुकाम तक पहुंचाया भी है. जाहिर है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक पार्टी जहां चाहेगी इसका क्रेडिट लेगी भी. कौन सा मुद्दा क्या असर दिखा जाए, इस अंदाज में बीजेपी चलती है और कोई चूक चुनाव में नहीं करना चाहती है.